2001 की ब्लॉकबस्टर लगान हीरोइन अब कहां गुम हैं? टी वी पर अभी आ चुकी है नज़र
Gracy Singh Birthday: ग्रेसी सिंह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर में इंडस्ट्री के लगभग सभी स्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह बड़े पर्दे से गायब हैं. 'लगान' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी सफल फिल्मों में काम करने के बाद ग्रेसी सिंह ने एक बार फिर टीवी पर वापसी की थी. आज ग्रेसी सिंह का बर्थडे है. इस खास मौक पर एक्ट्रेस के करियर पर एक नजर डालते हैं.
फिल्म 'लगान' को आशुतोष गोवारिकर ने लिखा और डायरेक्ट किया था. वहीं, आमिर खान फिल्म में लीड रोल में थे और उन्होंने खुद इसे प्रोड्यूस किया था. आमिर खान और ग्रेसी सिंह की फिल्म 'लगान' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. यहां तक कि मूवी ऑस्कर में भी नॉमिनेट हुई थी. इस फिल्म से ग्रेसी सिंह रातोंरात सुपरस्टार बन गई थीं.
'लगान' के बाद ग्रेसी सिंह ने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'गंगाजल' जैसी फिल्मों में काम किया. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर डाली थी. इसके बाद ग्रेसी सिंह का करियर डूबने लगा, जो कभी उबर नहीं पाया. उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटने लगी.
साल 2003 में ग्रेसी सिंह की फिल्म 'अरमान' रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर के साथ काम किया था. लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हुई. इसके बाद एक्ट्रेस की 'चंचल', 'देशद्रोही', 'देख रे देख' एक के बाद डिजास्टर साबित हुईं. बॉलीवुड मूवीज़ पिटने के बाद ग्रेसी सिंह ने तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और बंगाली फिल्मों में काम किया, लेकिन किस्मत नहीं चमक पाई.
साल 2013 में ग्रेसी सिंह ने ब्रह्मकुमारी वर्ल्ड स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी जॉइन कर ली और वह वहां के नियमों को फॉलो करने लगीं. एक्ट्रेस ने संस्था के साथ कई इवेंट्स में पार्टिसिपेट किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेसी सिंह ने ये खुलासा खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था कि ब्रह्मकुमारी वर्ल्ड स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी से जुड़कर वह शांति और सुकून महसूस कर रही हैं.
बता दें कि ग्रेसी सिंह आखिरी बार साल 2020 में टीवी सीरियल 'संतोषी मां-सुनाएं व्रत कथाएं' में नजर आई थीं जो कि 'संतोषी मां' का सीक्वल था. हालांकि, फिल्मों से दूर होने के बाद भी ग्रेसी सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज व वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/tJ6xTIZ