Top Story

काजोल की वो 4 फिल्में, जिसके सस्पेंस-थ्रिलर ने घुमाया ऑडियंस का सिर, गानों के साथ मूवीज थीं ब्लॉकबस्टर

Kajol Best 4 Romantic Thriller Films : काजोल इन दिनों वेब सीरीज 'द ट्रायल' को लेकर चर्चा में हैं. आठ एपिसोड की इस सीरीज में कोर्टरूम वॉर को दिखाया गया है. यह सीरीज अमेरिकी टीवी शो द गुड वाइफ का एडेप्शन है. सीरीज को ऑडियंस से मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. खास बात यह है कि काजल ने इस सीरीज में लिपलॉक किया है. उन्होंने सीरिज के लिए नो किस पॉलिसी को तोड़ा है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2rXCuhn