Top Story

सनी देओल के 'गदर 2' सामने आएगा साऊथ का जेलर 200 करोड़ की है फिल्म



Gadar 2 Movie Big Clash: मुंबई. सनी देओल इन दिनों अमीषा पटेल संगी अपनी फिल्म 'गदर 2' के प्रमोशन में जुटे हैं. अनिल शर्मा की इस फिल्म के पहले पार्ट ने बड़े पर्दे पर नया रिकॉर्ड बना लिया था. ऐसे में एक बार फिर दर्शकों के बीच फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर उत्साह बना हुआ है. सनी देओल की फिल्म के सामने दूसरे मेकर्स अपनी फिल्में रिलीज नहीं कर रहे हैं. लेकिन सनी की 'गदर 2' को साउथ से एक बड़ी टक्कर मिलने वाली है. साउथ से आने वाली ये आंधी सनी की फिल्म के कलेक्शन को गड़बड़ा सकती है. आइए, बताते हैं कैसे...

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह है साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर'. यह फिल्म सनी की 'गदर 2' से एक दिन पहले 10 अगस्त को रिलीज हो जाएगी. थलाइवा की फिल्मों का हिंदी बेल्ट में भी काफी क्रेज रहता है. ऐसे में बड़े पर्दे पर सनी के लिए जगह बनाना आसान नहीं होगा. 

'जेलर' में रजनीकांत का होना ही इसे खास बनाता है. फिल्म को नेल्सन ने निर्देशित किया है. इसमें मोहनलाल कैमियो में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, शिवा राजकुमार, राम्य कृष्णन आदि प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध ने दिया है.


from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/9iBulKE