आम्र विहार कॉलोनी कोलार के निवासी जान जोखिम में डाल कर रहे आना जाना
कोलार सिक्स लेन रोड का निर्माण जब से शुरू हुआ है तब से आम्र विहार निवासी जैसे कैदी बन कर रह गए हैं। उसके ऊपर से बारिश के मौसम में आम्र विहार के मेन गेट पर घुटनों तक पानी भरा रहता है जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। सड़क बनाने वाली कंपनी की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई। नाही प्रसाशन के द्वारा कोई कार्यवाही की जा रही है बारिश के मौसम में आम विहार निवासी किसी तरह से दूसरी कॉलोनी से होकर रास्ता ढूंढ कर अपने काम पर जा रहे हैं। छोटे बच्चों की स्कूल के वाहन भी नहीं आ पा रहे हैं ना ही कारें और दुपहिया वाहन निकल सकती है आम्र विहार गेट के सामने की स्थिति ऐसी है कि किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यहाँ से पैदल निकलने वाले फिसलन और गड्ढों की वजह से लगातार गिर रहे हैं,
गेट के सामने जलभराव के कारण कॉलोनी में भी एक और समस्या पैदा हो गई है जिससे सीवर लाइन जाम हो गई है हमारे बिहार के डी ब्लॉक में ठेकेदार के द्वारा सीवर लाइन का काम अधूरा छोड़ दिया गया था अधिकारियों के द्वारा भी इसकी अनदेखी की गई और कुछ अधूरे काम की वजह से इस बार फिर आमिर बिहार के डी ब्लॉक के निवासियों को सीवर लाइन ब्लॉकेज की समस्या झेलनी पड़ रही है।
इसीलिए अब कॉलोनी के निवासियों ने तय किया है कि यदि इस समस्या का समाधान जल्द ही नहीं लिया गया तो कॉलोनी निवासी चक्का जाम करेंगे।
क्या है समस्या
- जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है यह समस्या वर्षों से है हर साल बारिश में जल भराव होता है
- सड़क निर्माण के चलते कॉलोनी से आने जाने का मुख्य द्वार बंद हो गया है
- जिस जगह जल भराव है वहां गहे गड्ढे हो गए हैं
- गेट के सामने गहरी नाली में भरे हुए पानी में कोई बड़ा हादसा हो सकता है
- कॉलोनी के डी ब्लॉक में सीवर लाइन का सुधार न होने के कारण सीवर ब्लॉक की समस्या