तंत्र विद्या के नाम पर रेप, आरोपी गिरफ्तार
इंदौर में तंत्र विद्या के नाम पर एक विवाहिता की घरेलू समस्या दूर करने की आड़ में उससे कई बार दुष्कर्म करने के आरोपी 38 वर्षीय ढोंगी बाबा को इंदौर में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक उपनिरीक्षक ने यह जानकारी दी। उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपी की पहचान राजेश सुरियाल (38) के रूप में हुई है और खुद को तांत्रिक बताने वाला यह शख्स मूलत: खरगोन जिले का रहने वाला है। उन्होंने बताया,‘‘पीड़ित महिला अपने पति से जुड़ी घरेलू समस्या लेकर ढोंगी बाबा के पास गई थी। आरोपी ने महिला से कहा कि उसके भीतर मौजूद जिन्न को खुश करने के लिए उसे उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे। उसने कहा कि जिन्न के खुश होने पर उसकी घरेलू समस्या दूर हो जाएगी।