Chhindwara News: परासिया-बैतूल स्टेट हाईवे पर बारिश से पहाड़ में आई दरारें, लोगों के सफर करना बना खतरा

दमुआ। पहाड़ को काटकर परासिया-बैतूल स्टेट हाईवे को बनाया गया है। अब बारिश की वजह से पहाड़ में दरारें पड़ गई हैं। इस रास्ते पर सफर करना लोगों के लिए खतरा बन गया है।
मार्ग से सफर करके लौटे महेश पाटिल ने बताया कि पहाड़ का कुछ हिस्सा सड़क की तरफ गिर भी चुका है। पहाड़ी नीमढाना और कोल्हिया के बीच घाट सेक्शन पर है। उन्होंने कहा कि हाईवे के किनारे आधी पहाड़ में दिनों दिन बढ़ती दरारें खतरे का संकेत दे रही हैं। आते-जाते वाहनों और आकर्षक नजारे के चलते यह जगह युवाओं का सेल्फी पाइंट बन चुका है। प्रशासन पहाड़ी को जमींदोज करके लोगों को भविष्य के खतरे से बचा सकता है।
from Nai Dunia Hindi News - Madhya Pradesh : Chhindwara https://ift.tt/QlXA9CJ