MP Top 10 News: जानें किसने सिंधिया परिवार को कहा धोखेबाज, राज्य में इन जिलों आज होगी भारी बारिश
MP Top 10 News: 21 जुलाई को प्रियंका गांधी की ग्वालियर में जन सभा होनी है। जनसभा को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं, दूसरी तरफ राज्य में भारी बारिश के कारण कई डैम भर गए हैं। नर्मदा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।
भोपाल: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीतियों को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश के दौरे कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को राजगढ़ जिले के ब्यावरा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां रोड शो के बाद जनसमूह को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 33 करोड़ 78 लाख के विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। वहीं, बारिश के कारण मध्यप्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। आइए जानते हैं मध्यप्रदेश की आज की टॉप 10 खबरें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्यावरा में 33 करोड़ 78 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया। इन कार्यों में विभिन्न मार्गों और 100 सीटर बालक छात्रावास का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे किसान परिवार में पैदा हुए है और वे मुख्यमंत्री नहीं, बहनों के भाई,।बच्चों के मामा और किसानों के भाई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे जीवन का एक ही मकसद है- जनता की जिंदगी बदलकर खुशहाल बनाना है।
भारत की अध्यक्षता वाले जी20 समूह की इंदौर में 19 जुलाई से शुरू होने वाली तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने वाले विशिष्ट मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने चिह्नित स्थानों के आस-पास ड्रोन और अन्य चीजें उड़ाने पर रोक लगा दी है। पुलिस के एक आला अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया कि जी20 बैठक के आयोजन स्थल, अतिथियों के ठहरने के होटलों और शहर के अन्य चिह्नित स्थानों के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, मानव रहित विमान (यूएवी) और अन्य चीजें उड़ानें पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत रोक लगा दी गई है।
from https://ift.tt/mAqVBxC MP News in Hindi, मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh News, MP Samachar, MP News Today
भारत की अध्यक्षता वाले जी20 समूह की इंदौर में 19 जुलाई से शुरू होने वाली तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने वाले विशिष्ट मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने चिह्नित स्थानों के आस-पास ड्रोन और अन्य चीजें उड़ाने पर रोक लगा दी है। पुलिस के एक आला अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया कि जी20 बैठक के आयोजन स्थल, अतिथियों के ठहरने के होटलों और शहर के अन्य चिह्नित स्थानों के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, मानव रहित विमान (यूएवी) और अन्य चीजें उड़ानें पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत रोक लगा दी गई है।
from https://ift.tt/mAqVBxC MP News in Hindi, मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh News, MP Samachar, MP News Today