अभिनेता नसीरूद्दीन शाह: हीरो जैसी नहीं थी शक्ल, पढ़ाई में थे बेहद कमजोर, 3 बार मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड
दिग्गज बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह का नाम उन चंद एक्टर्स में शुमार है जो न सिर्फ अपने उम्दा अभिनय, बल्कि साथ ही अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. मुद्दा चाहे जो भी हो नसीरुद्दीन साहब कभी भी बेबाकी से अपनी राय रखने से हिचकिचाते नहीं हैं और उनकी यही खूबी उन्हें इंडस्ट्री के बाकी एक्टर्स से अलग बनाती है. आज ये एक्टर अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आज उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.
20 जुलाई 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जन्में इस एक्टर ने कभी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल तो कभी विलेन बन अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. साधारण सी शक्ल-सूरत वाले नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया है जहां तक पहुंचना कई लोगों के लिए सिर्फ एक सपना है. उन्होंने साल 1975 में आई फिल्म ‘निशांत’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/KWqGbCZ