Ratlam News: रतलाम जिला पंचायत अध्यक्ष का पीए सस्पेंड, अधिकारियों से हर महीने मांगता था 20 लीटर डीजल और 20 हजार रुपए
Ratlam News: ऱतलाम में जिला पंचायत अध्यक्ष के पीए को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है। पीए की शिकायत अतिरिक्त सीईओ निर्देशक शर्मा ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को की थी। शिकायत के बाद पीए से जवाब मांगा गया था, जिसमें पीए ने नशे में किसी को कॉल करने की बात को कबूल किया। कलेक्टर ने जांच में स्पष्ट जवाब न होने के चलते पीए को बर्खास्त कर दिया। बताया जाता है कि पीए हर महीने अधिकारियों से घूस देने की मांग करता था।
from https://ift.tt/n9Su3db MP News in Hindi, मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh News, MP Samachar, MP News Today
from https://ift.tt/n9Su3db MP News in Hindi, मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh News, MP Samachar, MP News Today