Top Story

2 दिन की शूटिंग कर, जब तीसरे दिन फिल्म से निकाले गए नाना पाटेकर! आखिर में साबित हुई में ब्लॉकस्टर

नाना पाटेकर (Nana Patekar) 90 के दशक के दौरान सबसे लोकप्रिय एक्टर्स में से एक रहे है. उन्होंंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की है. उनके रोल्स की तरह उनका फिल्मी करियर भी खूब चर्चे में रहा है. उनकी लाइफ में कई बार ऐसा हुआ है कि उन्हें फिल्मों की शूटिंग के बीच ही हटा दिया गया. कुछ ऐसा ही सीन सुपरस्टार फिल्म 'राजा' (Raja) की शूटिंग के दौरान घटित हुआ था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/n4EehzD