Top Story

आर्टिकल 370: भारत की संप्रभुता को कभी चुनौती नहीं दी, सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल की 5 बड़ी दलीलें

Article 370 Hearing In Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 पर सुनवाई चल रही है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्‍यक्षता में पांच जजों की संविधान पीठ बैठी है। संविधान पीठ में सीजेआई के अलावा जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस सूर्यकांत भी शामिल हैं। मंगलवार को सुनवाई का 16वां और अंत‍िम दिन है। दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश की जा चुकी हैं। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और सांसद मोहम्मद अकबर लोन से कहा कि वह हलफनामा दायर करके स्वीकार करें कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और उनकी भारत के संविधान में पूरी निष्ठा है। सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर संविधान की भावनात्मक बहुसंख्यकवादी व्याख्या नहीं की जाए। उन्होंने कहा कि भारत की संप्रभुता को कभी चुनौती नहीं दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 370 पर सुनवाई के सभी अपडेट्स देखिए।

from https://ift.tt/tcCknqv India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News