Top Story

अब तक 5 जिलों की घोषणा, फिर भी दिग्विजय सिंह से पीछे हैं सीएम शिवराज, नक्शे पर समझिए एमपी के 55वें जिले का पूरा लेखा-जोखा

MP 55th District Maihar: कई वर्षों की मांग और लंबे इंतजार के बाद सतना से अलग होकर मैहर को नया जिला बनाने की घोषणा हो गई है। जन आशीर्वाद यात्रा के वर्चुअल संबोधन में सीएम ने यह घोषणा की है। विधानसभा चुनाव 2023 से पहले ये कुल पांचवा जिला है, जिसकी घोषणा सीएम ने की है। नए जिले में कौन सी तहसील होंगी और क्या खास होगा, आइए जानते हैं।

from https://ift.tt/nx5fH2t MP News, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Samachar, Latest MP News in Hindi Today, एमपी न्यूज़