Top Story

रथों में लगाई गई हैं 'आकांक्षा पेटी', वोटर्स के मन की बात जानने की कोशिश में बीजेपी, ये है 5 यात्राओं का रूट प्लान

Jan Ashirwad Yatra: एमपी में बीजेपी जनता का मूड जानने निकली है। इसके लिए वह जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा में रथों के साथ आकांक्षा पेटी लगाई जा रही है। इस आकांक्षा पेटी में जनता अपने मन की बात लिखकर बता सकेगी। राजधानी भोपाल से रथों को रवाना कर दिया गया है।

from https://ift.tt/DZHzUjV MP News, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Samachar, Latest MP News in Hindi Today, एमपी न्यूज़