श्रमिक संगठन एचएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव के नेतृत्व में एचएमएस ने लगाई जीत की हैट्रिक
वेकोलि क्षेत्र में लगातार तीसरी बार हासिल किया प्रथम पायदान।
गुढ़ीअम्बाड़ा: श्रमिक संगठन एचएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष शिव कुमार यादव के नेतृत्व में एचएमएस संगठन ने निरंतर तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाते हुए इस वर्ष भी कर्मचारी सदस्यता सत्यापन में वेकोली क्षेत्र में प्रथम पायदान हासिल किया। गौरतलब है कि शिवकुमार यादव के द्वारा निरंतर मजदूर हित में कार्य किया जा रहा है साथ ही साथ मजदूरों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानना और उन समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता रही है मजदूर हित में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की वजह से ही श्रमिक संगठन एचएमएस लगातार तीसरे वर्ष भी प्रथम पायदान पर बना हुआ है इस उपलब्धि पर केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव को उपक्षेत्र अंबाड़ा के तौसीफ सिद्दीकी, महबूब सिद्दीकी, असलम बेग, रघुवीर काठियावार,तारिक खान, नवीन मोदी, सहित संगठन के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।