Jawan Fever: 24 घंटे में 'पठान'-'बाहुबली2' हुए पीछे, बिके बम्पर टिकट, कहीं अल सुबह शो तो कहीं रात 2 बजे हंगामा
Jawan Box Office Collection: मुंबई. शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है और जब भी उनकी कोई फिल्म आती है, ये साबित भी होता है. फिल्म 'पठान' के बाद उनकी इस साल ही दूसरी फिल्म 'जवान' कल यानी 7 सितम्बर को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज चरम पर पहुंच गया है. टिकट खिड़की पर सिर्फ 24 घंटे में ही 'पठान' का रिकॉर्ड टूट चुका है. वहीं, कुछ जगहों पर टिकट के लिए शाहरुख के फैंस रात 2 बजे से ही थिएटर के बाहर जमा होना शुरू हो गए.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/zf7Q2kI
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/zf7Q2kI