Top Story

दीवार से टकराने के बाद पुल से लटकी बस, 30 यात्रियों की अटकी रहीं सांसें... ओडिशा में टला बड़ा हादसा

बस अंगुल से रवाना हुई थी और इसे भुवनेश्वर पहुंचना था लेकिन 10.30 बजे कटक जिले में यह हादसा हो गया। बस के अगले दो पहिए पुल से लटक रहे थे। यदि बस और आगे बढ़ जाती तो वह पुल से नीचे गिर सकती थी, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था।

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/1pxhmGn