Tiger 3: बाइक से कूदीं कैटरीना कैफ
नई दिल्ली. ‘टाइगर-3’ बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में एक है. जहां हर कोई सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है. इन्हीं सब के बीच फिल्म के सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. वायरल तस्वीर में एक लेडी को बाइक से कूदते हुए देखा जा सकता है जो फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस का एक हिस्सा है.
फोटो में कैट का चेहरा नहीं दिख रहा है. वह ओवरऑल ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं. इसके साथ ही ब्लैक हेलमेट से उनका चेहरा भी नजर नहीं आ रहा है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि फोटो में दिख रही लड़की कैटरीना कैफ हैं, जो ‘टाइगर 3’ में जोया के रूप में अपनी भूमिका दोहराने वाली हैं. हालांकि इस वायरल फोटो ने फैंस की बेताबी को और भी बढ़ा दी है. तस्वीर ने नेटिज़न्स को फिल्म के लिए उत्साहित कर दिया है. इसके साथ ही इस वायरल तस्वीर को देख कर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वायरल तस्वीर में कैटरीना नहीं बल्कि उनका स्टंट डबल है.
बता दें कि ‘टाइगर-3’ यशराज फिल्म्स की ओजी जासूसी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और खबर है कि इसकी कहानी आदित्य चोपड़ा ने लिखी है. जहां फैंस टाइगर और जोया ( सलमान- कैटरीना कैफ) को बड़े पर्दे पर फिर से देखने के लिए उत्सुक हैं, वहीं कई लोग फिल्म में शाहरुख खान के कैमियो को देखने के लिए भी उत्सुक हैं. कहा जा रहा है कि टाइगर 3 में शाहरुख खान उसी तरह स्पेशल अपीयरेंस देंगे, जिस तरह सलमान ‘पठान’ में नजर आए थे. हालांकि अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.