वायुसेना का एयर शो देखने पहुंची हजारों लोगों की भीड़, 5 लोगों की हुई मौत; 30 लोग अस्पताल में भर्ती

चिलचिलाती धूप में खड़े रहे लोग
लोगों को चिलचिलाती धूप में घंटों खड़ा रहना पड़ा भारतीय वायु सेना के एयर शो को देखने के लिए हजारों लोग दो से तीन घंटे तक कड़ी धूप में खड़े रहे। कुछ लोग छाते लेकर अपनी सुरक्षा कर रहे थे। हालांकि एयर शो सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच था, लेकिन अधिकतर लोग एक घंटे पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे।
लोगों में डिहाइड्रेशन के लक्षण
डिहाइड्रेशन के लक्षण दिखे 30 से अधिक लोगों में डिहाइड्रेशन के लक्षण दिखाई दिए, जिन्हें नजदीकी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। एयर शो के बाद सड़कों पर जाम लग गया, और बस स्टेशन, मेट्रो सहित हर जगह भीड़ थी। कई लोगों को लंबी दूरी तक पैदल चलकर मेट्रो या बस स्टेशनों तक पहुंचना पड़ा। पुलिस का कहना है कि भीड़ को सफलतापूर्वक नियंत्रित कर लिया गया।
विपक्ष ने सरकार पर लगाए आरोप
विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाए विपक्ष के नेता और अन्नाद्रमुक प्रमुख के पलानीस्वामी ने इस घटना के लिए द्रमुक सरकार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए उचित व्यवस्था नहीं की थी और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/9gkFT34