भगवान विष्णु पर प्रश्न करने वालों को #GROK का जवाब
आज कल x.com टैक्स के ही आई #GROK से तरह-तरह के प्रश्न पूछ रहे हैं जिनमें उन्हें इसके जवाब भी मिल रहे हैं पिछले दिनों लोगों ने भगवान विष्णु को लेकर भी #GROK से प्रश्न किया। उन्हें यह शंका थी कि पुराणों में लिखी बातें सही है या नहीं, जब समुद्र पृथ्वी पर ही मौजूद है तो आखिर किस प्रकार से भगवान विष्णु के वाराहवतार ने पृथ्वी को समुद्र से निकला इस प्रश्न का जवाब देकर #GROK में उन सभी लोगों का मुंह बंद कर दिया जो सनातन संस्कृति और पुराण पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे थे जब यह प्रश्न पूछा गया तो देखिए #GROK में उन्हें क्या उत्तर दिया।
विष्णु भगवान ने पृथ्वी को किस समुद्र से निकाला था, जबकि समुद्र पृथ्वी पर ही है? pic.twitter.com/ExB5hgYqbK
— Vatsala Singh (@_vatsalasingh) March 31, 2025