Top Story

ग्रामीणों ने 6 किलोमीटर तक युवती को चेयर पर लादकर एंबुलेंस तक पहुंचाया, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा

ग्रामीणों ने 6 किलोमीटर तक युवती को चेयर पर लादकर एंबुलेंस तक पहुंचाया पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।

ओडिशा के मल्कानगिरी जिले से परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के खैरपुट ब्लॉक के एक गांव की खराब सड़क और सुविधाओं की कमी के कारण एक युवती की जान चली गई, जबकि उसके परिजन खराब सड़क के बावजूद उसे लेकर 6 किलोमीटर तक पैदल चले, लेकिन बच्ची को बचा न सके। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने कहा कि अगर सड़क होती तो शायद बच्ची की जान बच जाती।

परिजन 6 किमी चले पैदल

जानकारी के मुताबिक, खैरपुट ब्लॉक के एक गांव में संजीता नाम की युवती तेज बुखार आ गया। जब उसकी हालत ज़्यादा बिगड़ गई, तो परिवार वाले उसे इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपाली ले जाने लगे, लेकिन गांव कात्राकुंट से मुख्य सड़क तक जाने वाला रास्ता बहुत खराब और पहाड़ी है। उन्होंने एम्बुलेंस को फोन किया तो वह भी उस रास्ते तक पहुंच नहीं पाई, फिर मजबूरी में संजीता के परिवार वालों को उसे कुर्सी पर बिठाकर डंडे के सहारे कंधे से उठाकर लगभग 6 किलोमीटर पैदल चले, जिससे बच्ची को कुछ न हो। लेकिन रास्ते में ही संजीता की तबीयत और बिगड़ गई और इलाज मिल पाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। 

प्रधान ने कहा- कई बार कर चुका शिकायत

रोते-बिलखते परिजनों ने कहा कि अगर रास्ता अच्छा होता और एम्बुलेंस समय पर गांव पहुंच पाती, तो शायद संजीता की जान बच जाती।  वहीं, बड़डुराल गांव के सरपंच ने कहा,"हमारे गांव में एक अभावनीय घटना घटी है। गांव तक जाने वाली सड़क खराब होने की शिकायत मैंने कलेक्टर और शिकायत प्रकोष्ठ से की थी पर प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया । सड़क खराब होने की वजह से 15 वर्ष की युवती को चेयर पर 6 किलोमीटर तक लाद कर एंबुलेंस तक ले जाया गया और देर होने की वजह से अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी जान चली गई। इस घटना की वजह से पूरे गांव में शोक का माहौल है। सभी ग्रामीण इस घटना को लेकर आक्रोश में हैं। सड़क बहुत ही खराब अवस्था में है।"

यह घटना एक बार फिर सरकार के बड़े-बड़े वादों पर सवाल खड़ा करती है कि बुलेट ट्रेन और मेट्रो की बात करने वाली सरकार क्या गरीबों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कर सकती, क्या आज के दौर में भी लोगों की जान सिर्फ एक अच्छी सड़क की कमी की वजह से जाती रहेगी?

from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2B6xEvX